उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लॉकडाउन में दोना-पत्तल मशीन से लोगों को मिलेगा रोजगार

बहराइच में लॉकडाउन के दौरान लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. अब हस्तचालित दोना पत्तल मशीन बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी. खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि यदि यह अभिनव प्रयोग कारगर साबित होता है तो इसे वृहद स्तर पर रोजगार का साधन बनाया जाएगा.

packing stuff
दोना-पत्तल.

By

Published : May 22, 2020, 9:52 AM IST

बहराइच:लॉकडाउन के दौरान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार नए-नए तरीके अपना रही है. उनमें से हस्तचलित दोना पत्तल मशीन भी एक है. खादी ग्रामोद्योग विभाग सरकार की इस योजना को अमल में लाने की तैयारी में जुटा है. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि प्रारंभिक चरण में यदि यह योजना सफल होती है तो इसे वृहद्ध स्तर पर रोजगार के साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

मशीन से बनकर तैयार दोना पत्तल.

उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थियों को हस्त चालित दोना पत्तल बनाने की मशीन उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति और कारीगर, विभाग से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

सरकारी बैनर.

गैर प्रांतों से बड़ी संख्या में जिले में आए श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है. बेरोजगारों को गांव में ही रोजगार देने के लिए इस प्रकार की योजना कारगर सिद्ध हो सकती है. बहरहाल, सरकार का यह अभिनव प्रयोग बेरोजगारों को राहत प्रदान कर सकता है. फिलहाल, सरकार गैर प्रांतों से आए श्रमिकों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने की कवायद में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details