उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 50 रुपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट - बहराइच न्यूज

बहराइच जिले में एक दोस्त ने 50 रुपये के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है. दोनों दोस्त बिजली विभाग में संविदाकर्मी के पद पर तैनात थे.

मृतक के घर पर मौजूद पुलिस

By

Published : Apr 2, 2019, 8:49 PM IST

बहराइच: नगर कोतवाली क्षेत्र मेंएक दोस्त ने 50 रुपयेके लिए अपने दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदातसेइलाके में सनसनी फैल गई. वहींस्थानीय लोगों ने हत्यारे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने परपहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल घटना नगर कोतवालीक्षेत्र के धनकुट्टी पुरा मोहल्लेकी है. यहां का रहने वाला पवन कश्यप और उसका पड़ोसी दोस्तअशोक यादव विद्युत विभाग में संविदा कर्मी पद पर तैनात थे.एक ही विभाग में काम करने और पड़ोसी होने के चलते दोनों में गहरी दोस्ती थी,लेकिन नशे की लत ने दोस्ती के रिश्ते को उस समयतार-तार कर दिया, जब अशोक यादव ने 50 रुपये के लिए अपने दोस्तपवन कश्यप परचाकुओं से हमला कर दिया.

जानकारी देते एसपी सिटी अजय प्रताप

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्यारे अशोक कोपकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि घायल पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरानदम तोड़ दिया. गिरफ्तार आरोपी अशोक यादव ने पूछताछ में बताया किउसका 400 रुपये पवन परबकाया था,जिसमें से वह 50 रुपयेमांग रहा था, लेकिन पवन पैसे नहीं दे रहा था. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि रुपयेकेलेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details