उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले से सहमे लोग, निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे - विशुनटांडा गांव में तेंदुआ

बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के विशुनटांडा गांव के आसपास तेंदुए की मौजूदगी के बाद वन विभान ने उसकी निगरानी के लिए चार कैमरे लगवाये गए. हाल ही में तेंदुए के हमले से घायल किसान को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया.

तेंदुए की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे.
तेंदुए की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे.

By

Published : Mar 5, 2021, 1:01 PM IST

बहराइच:कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के विशुनटांडा गांव में बीते दिनों गेहूं के खेत की रखवाली कर रहे किसान रामलाल तेंदुए के हमले में घायल हो गए थे. दो दिन पूर्व ही उनकी बछिया को तेंदुए ने मार डाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजनाधिकारी दबीर हसन रामलाल से मिले. जल्द ही आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल गांव में तेंदुए की निगरानी के लिए चार कैमरे लगवाए गए है.

इसे भी पढ़ें-तेंदुए ने किया हमला, किसान घायल

तेंदुए से सजग रहने की अपील

वन दारोगा अनिल कुमार ने बताया कि पदचिह्न से तेंदुआ के होने की पुष्टि हुई है. लोगों को रात में सजग रहने को कहा गया है. इको विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम ने बताया कि मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ लगातार देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details