बहराइच: जिले के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां छात्राओं ने कॉलेज के शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक जबरन उनका मोबाइल नंबर हासिल कर उस पर अश्लील मैसेज भेजता है. छात्राओं का यह भी आरोप है कि प्रिंसिपल शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
मामले की जानकारी देती छात्राएं. पढ़ें: बहराइच में राजस्व निरीक्षक हुए गिरफ्तार, पट्टे के नाम पर थी किसान से डीलिंग
- जिले के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज का मामला.
- छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया अश्लीलता का आरोप.
- छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक जबरन उनका मोबाइल नंबर हासिल कर उस पर अश्लील मैसेज भेजता है.
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छात्राओं ने बताया कि आरोपी शिक्षक और उसको संरक्षण देने वाले प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. छात्राओं ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
वहीं छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डायरेक्टर पॉलिटेक्निक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ज्वॉइंट डायरेक्टर पॉलिटेक्निक मामले की जांच कर रहे हैं.
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक नानपारा की छात्राओं ने प्रदर्शन कर अश्लीलता के आरोप लगाए हैं, उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डायरेक्टर पॉलिटेक्निक ने मामले की जांच ज्वॉइंट डायरेक्टर को दी है. ज्वॉइंट डायरेक्टर ने कॉलेज पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, वह अपनी रिपोर्ट डायरेक्टर पालिटेक्निक को सौंपेंगे .
बीआर वर्मा, प्रिंसिपल, राजकीय पॉलिटेक्निक