उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ छापेमारी की. टीम ने मौके से बरामद 2 हजार लीटर लहन को नष्ट किया साथ ही दो लोगों के ऊपर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.

By

Published : May 18, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 1:31 PM IST

अवैध शराब
अवैध शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी.

बहराइच: लॉकडाउन के बीच जनपद में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसी के तहत टीम ने छापेमारी करते हुए कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया है. मौके से बरामद 2 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया है.

मामला जिले के नानपारा इलाके के चंदेल पुरवा और मनकापुर का है. अवैध शराब बनाने वालों की सूचना मुखबिर ने आबकारी विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने एक्शन लेते हुए छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने वाली तमाम घरेलू फैक्ट्रियां पाई गई. जहां सैकड़ों लीटर जहरीली शराब जो यूरिया और नौसादर से बनाई जा रही थी बरामद हुई है.

आबकारी टीम ने 2 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मौके से मोटर साइकिल और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details