बहराइच: जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने नानपारा क्षेत्र में चिन्हित हॉटस्पॉट सरैया, माघी, अमरिया, बंजरिया, किशापुरवा और दुर्गापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव को लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बैरिकेडिंग को देखा.
बहराइच: डीएम और एसपी ने किया चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों का निरीक्षण - कोरोना वायरस
बहराइच जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने जायजा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया.
हॉटस्पॉट जोन के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी
उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा राम आसरे वर्मा, नोडल पुलिस अधिकारी क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र, सहायक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बल्हा सुभाष चंद्र सरोज एवं सहायक नोडल अधिकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा को सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.