उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

बहराइच जिले में डीएम ने आज पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया. इस योजना को नीर निर्मल परियोजना के तहत बनाया जा रहा है. योजना के अंतर्गत राजस्व ग्राम महसी और नगकोटवा के 13 मजरे सम्मिलित हैं.

etv bharat
पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 2, 2021, 7:37 PM IST

बहराइच: जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी शंभु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ महसी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया. इस पेयजल योजना को नीर निर्मल परियोजना के तहत बनाया जा रहा है. इसकी लागत 658.90 लाख रुपये की है. इसके लिए भारत सरकार एवं विश्व बैंक मदद कर रहा है. योजना के अंतर्गत राजस्व ग्राम महसी एवं नगकोटवा के 13 मजरे सम्मिलित हैं.

इसे भी पढ़ें-डीएम ने किया कानपुर आरटीओ का औचक निरीक्षण, दलालों में मची भगदड़

कार्य प्रगति पर है
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम सौरभ सुमन ने बताया कि अब तक दो नग ट्यूबवेल (1500 एलपीएम श्राव) 25 एचपी/10 एचपी और पंपिंग प्लान्ट एवं क्लोरीनेटिंग प्लान्ट का कार्य पूरा हो गया है. आरसीसी शिरोपरि जलाशय-02 नग में से (350 किली./20 मी., 100 किली./16 मी. स्टेजिंग) एक नग कार्य पूरा तो एक कार्य प्रगति पर है.

राइजिंग मेन (200 एमएम व्यास) 80 मी. में से 40 मी. तक कार्य पूरा हो गया है. वितरण प्रणाली के तहत (90 से 160 एमएस व्यास) 39.28 किमी. के सापेक्ष 34.85 किमी. का कार्य पूरा है. जबकि 1792 नग हाउस कनेक्शन के सापेक्ष 527 कनेक्शन का कार्य पूरा है. पंप हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम, बाउण्ड्रीवाल एवं गेट, स्टॉफ आवास, जल स्तम्भ का कार्य प्रगति पर है.

डीएम शंभु कुमार ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजना को निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजना स्थल तक आने वाले मार्ग का भी सुदृढ़ीकरण कराए जाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महसी एसएन त्रिपाठी, सीओ महसी कमलेश कुमार सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ज्ञानेन्द्र कुमार, एडीएसटीओ दुर्गेश सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details