उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में जिलाधिकारी और एसपी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा शेल्टर होम, स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने 24 लोगों में खाद्यान्न किट का वितरण भी किया.

जिलाधिकारी और एसपी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण,
जिलाधिकारी और एसपी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण,

By

Published : Apr 10, 2020, 10:41 PM IST

बहराइच: जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने शेल्टर होम की व्यवस्था और खाद्यान्न वितरण आदि कार्यों का जायजा लिया. दोनों ने बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली.

जिलाधिकारी और एसपी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण,

सीमा क्षेत्र का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गोण्डा-बहराइच मार्ग पर सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने दोनों जनपदों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आने-जाने वाले वाहनों की जांच के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. इसके पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम उधरना सरहदी में कोटे की दुकान का निरीक्षण किया.

साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश
उप-जिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती औऱ थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज योगेन्द्र कुमार राय को निर्देश दिया गया कि, ग्राम समाज की भूमि की साफ-सफाई कराकर ग्रामवासियों के उपयोग में लाया जाए. यदि कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो, उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाए. इसके उपरान्त जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय सेमरियावां में बनाए गए शेल्टर होम का निरीक्षण किया. यहां बाहर से आने वाले 37 ग्रामवासियों को ही रखा गया है. शेल्टर होम की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई.

खाद्यान्न किट का वितरण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति पयागपुर में 24 लोगों में खाद्यान्न किट का वितरण किया. इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, एमओआईसी पयागपुर, डाॅ. एनआर जायसवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details