संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नशेड़ी युवक का शव
बहराइच के पीपल चौराहे के पास सोमवार को एक नशेड़ी युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
बहराइच: जिले के सबसे व्यस्ततम इलाके पीपल चौराहे के पास सोमवार को एक नशेड़ी युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.
क्षेत्राधिकारी नगर त्रयम्बक नाथ दुबे ने बताया कि बहराइच के पीपल चौराहे पर युवक का शव बरामद हुआ है. अभी मृतक की पूरी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है. बताया जा रहा है कि, वह नशे का आदी था, नशे की हालत में अक्सर इलाके में घूमते हुए दिखाई दे देता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.