उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में मिला महिला का शव, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - Dead body of girl found in Pandohiya village

बहराइच के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित का शव मिला है. युवती के पिता ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

बहराइच में मिला विवाहिता का शव
बहराइच में मिला विवाहिता का शव

By

Published : May 14, 2023, 5:30 PM IST

बहराइच:जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. महिला का शव टिन शेड के मकान में मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के पिता ने सुसरालवालों और पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है.

रविवार सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडोहिया गांव में किस्मत उल (30) का शव टिन शेड के मकान में लटकता हुआ मिला. विवाहिता की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैली और लोग एकत्रित होना शुरू हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे महिला के पिता नवाबगंज थाना क्षेत्र के बनकशही गांव निवासी रंजीत खान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 6 साल पहले पांडोहिया गांव निवासी गोबरे से की थी. गोबरे तीन शादियां पहले भी कर चुका था.

उन्होंने बताया की गोबरे की एक पत्नी बहराइच में ही रहती है. गोबरे अब पांचवी शादी करना चाहता था. इसीलिए उसने किस्मत उल की हत्या कर फंदे पर लटका दिया. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: रात में लड़की के साथ पहुंचा घर, सुबह चाचा की हत्या कर हो गया फरार

यह भी पढ़ें: किशोर की हत्या, मक्के के खेत में मिला कंकाल, 10 दिन से था लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details