उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव - bahraich news

बहराइच जिले के कोतवाली मुर्तिहा में नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 17, 2021, 7:35 PM IST

बहराइच:जिले के कोतवाली मुर्तिहा में नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला. नवविवाहिता के परिजनों ने बेटी की हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. विवाहिता पीलीभीत जिले की रहने वाली है. परिजनों ने पति और ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

पीलीभीत जिले की पूनम का विवाह 25 नवंबर को मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरवा निवासी जगबंधु उर्फ राजू से हुआ था. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से पूनम परेशान रहती थी. कई बार मायके वालों से इस बारे में शिकायत की, लेकिन परिवार वालों ने उसे समझाकर वहीं रहने की बात कही. शनिवार देर रात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फंदे से लटकता पाया गया. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही मायके में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details