बहराइच:जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के चकिया रेंज में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला. युवक पड़रिया गांव का निवासी था. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहराइच: जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव - bahraich news
बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के चकिया रेंज में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
थाना मोतीपुर क्षेत्र के पड़रिया ग्राम निवासी जयप्रकाश नामक युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जयप्रकाश का मंगलवार रात को पत्नी से झगड़ा हुआ था. नाराज होकर वह घर से बाहर निकला था. आज सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
-रविंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण