उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Bahraich : पुलिस की लापरवाही से बिखर गया एक परिवार, बच्चे हो गए अनाथ, जानिए क्यों हुआ ऐसा

बहराइच में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Husband Murder of Wife In Bahraich) दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या (Husband Suicide In Bahraich) कर ली. यही नहीं पुलिस की लापरवाही से दो बच्चे अनाथ हो गए. पुलिस अगर महिला की बात सुनकर कोई कार्रवाई करती को दोनों की जान बच जाती. लेकिन, पुलिस ने उसकी बता को गंभीरता से नहीं लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 5:07 PM IST

बहराइच में पति पत्नी की मौत की पूरी कहानी बताती मृतका की बहन

बहराइच:जनपद के नानपारा थाना अंतर्गत नई बस्ती इलाके में सोमवार देर रात सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. मृतका की बहन का कहना है कि अगर पुलिस वाले उसकी बहन की बात सुन लेते तो आज दोनों की जान बच जाती.

धीरज (30) उर्फ बबलू कोडरा थाना कोडारा हमीरपुर का निवासी था, जो कानपुर में रहता था. उसने अपनी पत्नी आरती (25) की सोमवार देर रात गला कसकर और लोहे के स्टैंड से मार कर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. इनके दो बच्चे हैं. एक 6 साल का लड़का है, जिसका नाम प्रभात है और एक 4 साल की लड़की है, जिसका नाम नैना है. धीरज यहीं रहकर ई रिक्शा चलाता था. इसकी पत्नी नानपारा की ही रहने वाली है.

मृतका की बहन पूजा ने बताया कि डेढ़ महीने पहले दीदी और जीजा के बीच कुछ झगड़ा हुआ था. जीजा ने दीदी को मारा था, उसकी आंख के पास काला निशान भी पड़ा हुआ था. कोतवाली में दीदी ने कई बार कहा कि उसके पति उसे मारते हैं. उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं. यह एक दिन हमें जान से मार देंगे. यह कहते रहते हैं. लेकिन, पुलिस वालों ने उसको समझा-बुझाकर भेज दिया कि तुम्हारे दो बच्चे हैं और तुम लोग मिलजुल कर साथ में रहो. लेकिन, धीरज आरती को धमकी देता रहता था कि मैं तुम्हें जान से मार दूंगा. बहन ने कहा कि सोमवार को वह और उसकी बहन मंदिर गई थी. घर लौटे तो इसका एहसास नहीं हुआ. रात लगभग एक से 1:30 बजे के बीच बहन के बच्चे आए. दरवाजा खटखटा और बताया कि पापा ने मम्मी को मारा है. बच्चों के कपड़े पर खून देखकर घबरा गई और जब कमरे में जाकर देखा तो बहन खून से लथपथ बदहवास पड़ी हुई थी. वहीं, जीजा ने भी खुदखुशी कर ली थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि धीरज नाम का व्यक्ति जोकि रिक्शा चलाता था. उसने लोहे की रॉड मारकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. उसके दो बच्चे हैं. बच्चों ने बताया कि देर रात झगड़ा हुआ. इसमें पिताजी ने लोहे की रॉड मारकर मम्मी की हत्या कर दी. इस संबंध में पड़ोस में ही महिला की बहन रहती है. उसके द्वारा भी इसकी पुष्टि की गई.

पुलिस की लापरवाही से तबाह हुआ परिवार

मृतक की बहन पूजा ने बताया कि जब उसकी बहन को जीजा ने मारा तो वह कोतवाली दो-तीन बार गई. उसने कहा कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. उसको समझा-बुझाकर भेज दिया गया. पूजा का कहना है कि बहन ने एक-दो बार घर पर भी पुलिस बुलाई. लेकिन, जीजा ने पैसे देकर पुलिस को भेज दिया. बहन बार-बार कहती रही कि यह हमें जान से मार देंगे. पूजा ने कहा कि पुलिस सतर्क होती तो दोनों की जान बच जाती.

यह भी पढ़ें:Murder in Bahraich: पत्नी को लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला, फिर कर ली आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details