बहराइच :जिले केबिछिया वनांचल ग्राउंड बिछिया में बुधवार से स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर ने प्राथमिक विद्यालय बिछिया में पहुंचकर सबसे पहले वृक्षा रोपण किया. उसके बाद क्रिकेट मैदान पर होने जा रहे टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत, MLA ने किया उद्घाटन - cricket tournament Bahraich
बहराइच में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि बलहा विधायक सरोज सोनकर ने पेड़ लगाकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
इस कार्यक्रम में सरोज सोनकर ने दर्शकों और खिलाड़ियों से आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों को वृक्षा रोपण के लिए जागरूक किया. उनके साथ विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल भी मौजूद रहे. आलोक जिंदल ने बॉलिंग और बैटिंग में भी हाथ आजमाए. मौजूद सदस्यों ने टूर्नामेंट करा रहे कमेटी के लोगों का धन्यवाद किया.
कार्यक्रम में टूर्नामेंट के संयोजक जंग हिन्दुतानी, संरक्षक कदम रसूल, कमेटी अध्यक्ष उवेशरहमान, उपाध्यक्ष समीर हाशमी, प्रबंधक सुशील गुप्ता, सचिव सरोज यादव, उप सचिव शीबू सलमानी, व्यवस्थापक सरोज गुप्ता, सत्यम मद्देशिया, फरीद अंसारी, सोनू खान आदि मौजूद रहे. पहला मैच आम्बा व मंझाव के बीच खेला जा रहा है.