उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीजेपी सरकार को फीता काटने और पत्थर लगाने का शौक है : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : Dec 12, 2021, 8:40 PM IST

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बहराइच में एक कार्यक्रम के दौरान सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को फीता काटने और पत्थर लगाने का शौक है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बीजेपी, सपा पर हमला
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बीजेपी, सपा पर हमला

बहराइच :कांग्रेस नेतानसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को बहराइच पहुंचे. इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा और भाजपा पर जमकर हमला बोला. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- कि बीजेपी सरकार को फीता काटने और पत्थर लगाने का शौक है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मतदाता टास्क फोर्स और मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार को समीक्षा बैठक करने बहराइच पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को फीता काटने और पत्थर लगाने का इतना शौक है कि काम पूरा हो या न हो, लेकिन फीता काट दिया जाता है और पत्थर भी लगा दिया जाता है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बीजेपी, सपा पर हमला

इस दौरान अखिलेश यादव पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा- मेट्रो पूरी बन नहीं पाई तो अखिलेश जी ने फीता काट दिया, और पूरी हुई तो योगी जी ने फीता काट दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कश्मीर से ये पत्थर बाजी यहां कैसे चली आयी. उन्होंने कहा कि जबसे प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी बनी हैं, तब से कांग्रेस जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रही है. 2022 में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

इसके अलावा उन्होंने बलरामपुर की राप्ती नहर परियोजना को लेकर उन्होंने कहा कि क्या 1980 से लेकर 2021 तक भाजपा की सरकार नहीं थी. उन्होंने कितना काम किया, उसके पहले का हिसाब दें. इस परियोजना की देरी में कांग्रेस को छोड़कर सभी पार्टियां जिम्मेदार हैं. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं योगी, मोदी की बात नहीं करता, जिन्होंने पूरे देश को बर्बाद कर दिया. कोरोना काल में ना दवा और ना ही वैक्सीन दे पाए. कब्रिस्तान और शमशान में लाशें सड़ती रहीं.

इसे भी पढ़ें-हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब जीत पक्की

इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- उन्नाव का विधायक पहले रेप करता है, इसके बाद उसका एक्सीडेंट करवा देता है. हाथरस में एक दलित बेटी की बलात्कार के बाद हत्या कर दी जाती है. उसके बाद योगी जी द्वारा आधी रात को पेट्रोल डालकर उसकी लाश जला दी जाती है, उसके परिवार को लाश तक नहीं दी जाती. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details