उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच सड़क हादसा: 3 घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, चीखते रहे लोग

यूपी के बहराइच जिले में हुए भीषण सड़क के बाद एंबुलेंस सेवा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. दुर्घटना के घंटों के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंचने से कई घायलों की जान चली गई.

बहराइच सड़क हादसा
बहराइच सड़क हादसा

By

Published : Nov 2, 2020, 9:49 AM IST

बहराइच: जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास हुई दुर्घटना में एक बार फिर एंबुलेंस सेवा पर सवालिया निशान खड़े हुए हैं. परिजनों का आरोप है कि यदि एंबुलेंस सही समय पर पहुंच जाती तो तो शायद लोगों की जान बच जाती. सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ से जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

बहराइच सड़क हादसा

बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप और अज्ञात वाहन की हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस संबंध में परिजनों ने एंबुलेंस सेवा की बदहाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उनका कहना है कि दुर्घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद तीन साढे तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. उनका आरोप है कि उनके सामने घायल तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे थे. परिजनों का आरोप है कि यदि एंबुलेंस सही समय पर पहुंच जाती तो शायद चार लोगों की जान बच जाती. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने किसी तरह से डीसीएम की व्यवस्था कर घायलों और मृतकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

दुर्घटना के बाद एंबुलेंस के घंटों ना पहुंचने के आरोप पर सीएमओ डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश डिप्टी सीएमओ को दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में पांच एंबुलेंस मौजूद है, जिन्हें 30 मिनट में पहुंच जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details