बहराइच:सम्पूर्ण विश्व के साथ भारत भी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निजात पाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहा है. 21 दिनों का लॉकडाउन मंगलवार को पूरा हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संबोधित करते हुए लॉकडाउन-2 को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को समस्या न हो इसके लिए देश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति इस मुहिम में आगे आकर काम कर रहे हैं.
बहराइच: तेल विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपे 500 खाद्यान्न किट - बहराइच में लॉकडाउन
यूपी के बहराइच में लॉकडाउन के कारण कई लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. इसके लिए कई बड़े व्यापारी अपना सहयोग दे रहे हैं. वहीं मंगलवार को बहराइच के चीनी वनस्पति तेल विक्रेता संघ के अध्यक्ष विकास मालानी ने जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन को 500 खाद्यान्न किट सौंपे हैं.
स्थानीय स्तर पर भी व्यापारी वर्ग इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बहराइच के चीनी वनस्पति तेल विक्रेता संघ ने जिला प्रशासन को 500 खाद्यान्न किट सौंपे है. प्रत्येक खाद्यान्न किट में संघ की तरफ से 5 किलो आटा, 3 किलो चावल,1 किलो दाल,1 किलो नमक ,आधा किलो सरसों का तेल ,2 किलो आलू, सब्जी मसाला और साबुन शामिल है.
चीनी वनस्पति तेल विक्रेता संघ के अध्यक्ष विकास मलानी ने बताया कि जिलाधिकारी शम्भू कुमार की अपील पर व्यापारियों ने जरूरतमंद लोगों के लिए ये व्यवस्था की है. हम सभी इसी प्रकार से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेंगे. इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच शम्भू कुमार, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, खाद्य विभाग से अविहित अधिकारी विनोद शर्मा के साथ संघ के अध्यक्ष विकास मालानी सहित संघ के सदस्यगण मौजूद रहे.