उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: भाजपा विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्वेटर - bahraich latest news

बहराइच में शनिवार को भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने स्कूली बच्चों को स्वेटर और प्रोग्रेस कार्ड वितरण किया. स्वेटर और प्रोग्रेस कार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.

बच्चों को प्रोग्रेस कार्ड देतीं क्षेत्रीय विधायक माधुरी वर्मा के साथ अधिकारीगण.
बच्चों को प्रोग्रेस कार्ड देतीं क्षेत्रीय विधायक माधुरी वर्मा के साथ अधिकारीगण.

By

Published : Nov 8, 2020, 3:57 PM IST

बहराइच:संविलियन विद्यालय बलहा में छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर और प्रोग्रेस कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलहा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक माधुरी वर्मा रहीं. आयोजित समारोह में भाजपा विधायक ने 4 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्वेटर और प्रोग्रेस कार्ड वितरित किए. इस मौके पर संविलियन विद्यालय बलहा, संविलियन विद्यालय मेहरबान नगर, प्राथमिक विद्यालय भज्जा पुरवा, प्राथमिक विद्यालय, हकीम पुरवा प्राथमिक विद्यालय अंगनुपुरवा और प्राथमिक विद्यालय कोयलहवा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

समारोह को संबोधित करती हुईं क्षेत्रीय विधायक माधुरी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि ठंड के शुरुआत में ही सभी विद्यालयों में स्वेटर वितरण का काम पूरा हो जाना चाहिए, जिससे नौनिहालों को ठंड में परेशान न होना पड़े. इस दौरान छात्र-छात्राओं को प्रोग्रेस कार्ड वितरण करते समय क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि यह प्रगति पत्र छात्र-छात्राओं के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा.

समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद ने मिशन शक्ति प्रेरणा एप और अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आह्वान किया कि वह विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता से करें. समारोह के अंत में क्षेत्रीय विधायक ने विद्यालय परिसर में सहजन का पेड़ लगाया और परिसर व विद्यालय भवन का भ्रमण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details