बहराइच: कोरोना की लड़ाई में पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है. हर कोई इस लड़ाई में अपना साथ देने आगे आ रहा है. इसी क्रम में भाजपा नगर महिला मोर्चा की टीम भी मैदान में उतरकर समाने आई है.
दरअसल कोरोना से लड़ाई में मास्क की बहुत अहमियत है, लेकिन तमाम नियंत्रण के बाद भी कई मुनाफाखोर महंगे दामों पर मास्क बेच रहे हैं. इन्ही बातों को देखते हुए बहराइच नगर महिला मोर्चा की टीम ने अब स्वयं मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है.
महिला मोर्चा की टीम बना रही मास्क. महिला मोर्चा की सदस्य सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कपड़े से मास्क का निर्माण कर रही हैं और उसके बाद जरूरतमंदों को ये मास्क मुफ्त दिया जा रहा है. भाजपा नगर महिला मोर्चा की इस पहल की सराहना हो रही है.
भाजपा नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष एकता भटनागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उनकी टीम ने यह कार्य शुरू किया है. अब तक हजारों मास्क मुफ्त वितरित किये जा चुके है. अब जब तक कोरोना भारत से खत्म नहीं हो जाता. उनकी पूरी टीम इस मुहिम में जी जान से जुटी रहेगी.