बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत थाना कैसरगंज ग्राम सराय कनहर में एक अधेड़ को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. इसके बाद दोनों बाइक सवार फरार हो गए. घायल अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार अधेड़ रसीउद्दीन उर्फ रसिया ऐनी हतिन्सी का रहने वाला है. थाना कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम सराय कनहर में कुछ व्यक्तियों को वह एक जमीन दिखाने ले गए थे. इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और उन्होंने रसीउद्दीन पर फायर कर दिया.
अचानक हुए इस हमले में गोली लगने से रसीउद्दीन घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दी. पुलिस ने घायल रसीउद्दीन उर्फ रसिया को भर्ती कराया. वहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
इस बारे में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही घटना के संबंध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तीन पुलिस की टीमें लगा दी गईं हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की वजह पता लगाई जा रही है. घटना किसने अंजाम दी इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case का एक और सीसीटीवी फुटेज आया सामने, सीने में गाेलियां मारते नजर आया शूटर