बहराइच: जिले में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए बूढ़े और जवान ही नहीं बच्चे भी उत्साहित है. विभिन्न जिलों में कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को मोतीपुर कस्बा में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की और उनकी आरती उतार कर सम्मानित किया. साथ ही ईश्वर से कोरोना को हराने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
बहराइच: कोरोना योद्धाओं का आरती उतारकर सम्मान
यूपी के बहराइच में लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को लोगों ने गश्त पर निकले कोरोना योद्धाओं ती आरती करने के बाद फूल बरसाकर सम्मान किया. पुलिस कर्मियों की आरती करने को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा.
पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है. वहीं यह कोरोना योद्धा अपने परिवार को छोड़कर अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे है. इसके चलते कई जिलों में कोरोना योद्धाओं का लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत कर रहे है.
वहीं मंगलवार को थाना मोतीपुर क्षेत्र के मिहींपुरवा बाजार में गश्त कर रहे कोरोना योद्धाओं पर लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया. जनता प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों का हृदय से सम्मान करती नजर आ रही है.