उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, 4 गिरफ्तार - बहराइच पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

उत्तर प्रदेश बहराइच जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से 13 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं. यह गिरोह चोरी की बाइकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ले जाकर बेचता था.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:05 AM IST

बहराइच:जनपद मोतीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफतला हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं बदमाशों के पास से 13 चोरी की बाइकें और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.

बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार.

नेपाल ले जाकर बेचते थे बाइक

  • मोतीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफतला मिली है.
  • बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
  • इनके कब्जे से 13 चोरी की बाइकें और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
  • गिरोह बाइकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल ले जाकर बेचता था.
  • गिरोह बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सहित आसपास के जिलों से बाइक चोरी करता था.
  • गिरोह के सरगना रमजान उर्फ मामा पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर: बेटे के हत्या का इंसाफ पाने के लिये दर-दर भटक रहा मजबूर पिता

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना रमजान उर्फ मामा पर चोरी के 10 मुकदमे दर्ज हैं. 13 बाइक बरामद की गई हैं. गिरफ्तार सदस्यों के अपराधिक इतिहास को खंगालने के बाद इनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक


ABOUT THE AUTHOR

...view details