उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर जैसे लोगों का होगा राजनीतिक शूटआउट : अनिल राजभर - अनिल राजभर का विपक्ष पर निशाना

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर सांसद खेल स्पर्धा (MP sports event) का आयोजन. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना.

बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर
बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

By

Published : Nov 26, 2021, 5:26 PM IST

बहराइच : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर बहराइच में होने वाली सांसद खेल स्पर्धा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सुखदेव राजभर पर बिना नाम लिए कहा कि इनके जैसे राजनीतिक शूटरों का 2022 में शूटआउट करके इन्हें घर बिठा दिया जाएगा. ऐसे लोगों का जनता के बीच कोई स्थान नहीं.

दरअसल, पूरे देश में संविधान दिवस (Constitution Day) पर सांसद खेल स्पर्धा (MP sports event) का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत बहराइच में भी आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहराइच के प्रभारी मंत्री ने विपक्षियों पर जमकर हमला किया. इस दौरान अनिल राजभर ने लखनऊ में होने वाली विपक्ष की 'संविधान बचाओ विराट महापंचायत' के आयोजकों पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ये लोग अपने अपने समाज को धोखा देने वाले लोग हैं. ये दगे कारतूस हैं, इनसे हमे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता अब फैसला करेगी कि राशन खाने वाली सरकार जनता को चाहिए या राशन देने वाली. हमने काम किया है. 2 महीने बाद हम चुनाव में जाने वाले हैं, इसको लेकर विपक्ष घबराए, हम तो पूर्ण बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में वापसी करेंगे.

बहराइच के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर

दरअसल, खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण परिवेश में रहने वाली खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच (Indira Gandhi Stadium Bahraich) में आयोजित 02 दिवसीय जनपद स्तरीय ‘‘सांसद खेल स्पर्धा’’ के मुख्य अतिथि मा. मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्री अनिल राजभर, सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा खेल प्रमियों की मौजूदगी में मार्च पास्ट की सलामी लेकर स्पर्धा के शुभारम्भ की घोषणा की. इसके उपरान्त छात्रा महक को मशाल सौंपी तथा दौड़ प्रतियोगिता को झण्डी दिखाकर खेल आयोजनों का भी शुभारम्भ किया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने संविधान दिवस के अवसर पर लोगों को संविधान की शपथ दिलायी.

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री राजभर ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना 'खेलो इण्डिया फिट इण्डिया योजना' (Khelo India Fit India Scheme) के क्रम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपना खेल कौशल दिखाने का अवसर पर मिल रहा है. श्री राजभर ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ खेल के मैदान में भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसका जीता जागरण मिसाल टोकियो ओलम्पिक (Tokyo Olympic) है.

इसे भी पढ़ो-मायावती ने BJP-SP पर बोला हमला, उमा शंकर सिंह को बनाया विधानमंडल का नेता

उन्होंने कहा कि जापान में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया है. प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेजर ध्यानचन्द (Major Dhyan Chand) के नाम से मेरठ में खेल विश्वविद्यालय (sports university) की स्थापना की जा रही है. प्रभारी मंत्री ने सांसद बहराइच व जिला प्रशासन के समन्वय से खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के सभी सम्बन्धितों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही अच्छी खेल भावना के साथ शामिल होने की सीख दी. सम्बोधन के अन्त में श्री राजभर ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details