बहराइच: जिले में गुरुवार को एकाएक ग्रामीण इलाकों से 8 कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन ने चौकसी को बढ़ा दी है. जहां से कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं निगरानी के लिए मजिस्ट्रेटों के साथ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है.
ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र के हैं और ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन का पालन सही से नहीं किया गया है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में जो भी है, उन्हें चिन्हित कर पाना सबसे मुश्किल का काम साबित हो रहा है.