बहराइच: स्वतंत्रता दिवस के चलते भारत-नेपाल सीमा पर जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. एसएसबी (SSB) के अलावा सुरक्षा एजेंसियां देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए चौकस हैं. भारत-नेपाल सीमा से जुड़े सभी रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है. स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए शासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुए बहराइच पुलिस अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल और बाजार में सघन चेकिंग की जा रही है. 15 अगस्त पर संवेदनशीलता को लेकर यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है. इंडो-नेपाल बॉर्डर संवेदनशील रहा है. इस बार्डर पर कई बार आतंकी भी पकड़े जा चुके हैंं. इन घटनाओं को देखते हुए सीमा पर पुलिस के जवान चौकसी बरत रहे हैं. यूपी पुलिस भी अब हरकत में आ गई है. जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं. सीसीटीवी कैमरों से नेपाल से आने वाले लोगों की निगहबानी की जा रही है. रात में पुलिस और एसएसबी के जवान नाइट विजन कैमरों से अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रहते हैं और आने-जाने वालों की सख्त जांच करने के आदेश दिए हैं.