बहराइचः खैरीघाट थाना क्षेत्र में बालू खनन कर रहे 12 खनन माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक जेसीबी जब्त किया गया है. सभी खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अवैध खनन कर रहे 12 आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी सील
बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र में बालू खनन कर रहे 12 खनन माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक जेसीबी जब्त किया गया है.
खनन माफिया पर कार्रवाई
खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वैवाही गांव में अवैध खनन का काम चल रहा है. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अपने साथ एसआई संजय यादव, सिपाही सुरेंद्र बहादुर सिंह, राजन सिंह, अमरजीत यादव, वीरपाल यादव, अंबर शुक्ला और सूरज कुमार को लेकर मौके पर पहुंचे. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अवैध खनन चल रह था. पुलिस ने घेराबंदी कर 12 खनन माफिया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से जब्त 12 ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी मशीन को सील कर दिया गया.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए खनन माफियों की पहचान प्रशांत कुमार, अखिलेश, करन यादव, सुमित वर्मा, रवि यादव, अजय कुमार, महंत गुप्ता, मनीष वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, समीर अली, दिलीप कुमार, शादाब खान के रूप में हुई है. इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी को सील कर दिया गया है.