उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा बहराइच जेल में बंदियों की मौत का सिलसिला, 9 महीने में 9वीं मौत

बहराइच जेल में रविवार रात सीने में दर्द के चलते एक बंदी की मौत हो गई. मृतक बंदी धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद था.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:47 PM IST

बहराइच: जिला कारागार में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते नौ महीने में नौ बंदियों की मौत हो चुकी है. रविवार की रात एक और बंदी ने जिला कारागार में दम तोड़ दिया. उसके सीने में दर्द हो रहा था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कैदी ने वहां दम तोड़ दिया.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.


बहराइच जिला कारागार पिछले नौ महीने में नौ कैदियों की मौत हो चुकी. रविवार को भी धोखाधड़ी के मामले में निरुद्ध एक बंदी ने दम तोड़ दिया.जेल अधीक्षक ने बताया कि मृतक बंदी के सीने में दर्द हो रहा था. जिसके चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .


मृतक बंदी इम्तियाज रसूल पुत्र गुलाम रसूल जनपद बाराबंकी थाना फतेहपुर के शक्तिपुर बाजार का रहने वाला था. 11 जुलाई 2018 कैसरगंज थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल अधीक्षक अवनींद्र त्रिपाठी ने बताया कि बंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के पैनल उसका पोस्टमार्टम करेगा.जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details