बहराइच:जनपद के थाना जरवलरोड के अन्तर्गत लखनऊ-बहराइच हाईवे पर रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया.
रोडवेज बस-टेंपो की टक्कर में 9 लोग घायल, ऐसे मिला इलाज - बहराइच में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में यात्री सवार टेंपो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल 3 मरीजों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है.
सड़क हादसा.
चश्मदीद ने बताया कि यात्री सवार टेंपो को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसमें 9 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी लोगों का प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल 3 मरीजों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है.