बहराइच: कोरोना वायरस के कहर से देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के मुनव्वर पुरवा गांव में लॉकडाउन के बावजूद लोग मस्जिद में इकट्ठा होकर जमात के साथ नमाज पढ़ते हुए पकड़े गए. पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 10 नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है.
बहराइच: मस्जिद में नमाज पढ़ते 6 लोग गिरफ्तार, 25 अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे थे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर 25 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए 6 लोग गिरफ्तार
प्रशासन ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
खैरीघाट क्षेत्र के मुनव्वर पुरवा में मस्जिद में जमात के बीच नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 लोगों को एक साथ नमाज पढ़ते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.