बहराइच:जिले के पयागपुर थाना में तैनात पैरोकार आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद की बीते दिनों कोरोना के चलते मौत हो गई थी. दिवंगत आरक्षी के परिवार की सहायता के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मी आगे आए और अपने एक दिन का वेतन को जोड़कर करीब 25 लाख 54 हजार रुपये की आर्थिक मदद की.
बहराइच: सिपाही के परिजनों को 25 लाख की मदद, कोरोना से हुई थी मौत - बहराइच पुलिस अधीक्षक
यूपी के बहराइच जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना के चलते मृत आरक्षी के परिवार की आर्थिक मदद की है. पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने एक दिन के वेतन को जोड़कर मृतक की पत्नी को मदद के तौर पर दिया है.
बहराइच जिला पुलिस की ओर से एक सराहनीय कदम उठाया गया है. दरअसल 20 अगस्त को पयागपुर थाने में तैनात आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद की कोरोना के चलते मौत हो गई थी, जिसके सापेक्ष मृत आरक्षी के परिजनों को जिला पुलिस ने आर्थिक मदद दी है. जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर अपना एक दिन का वेतन 25 लाख 54 हजार रुपये दिवंगत आरक्षी के परिवार को सौंपा है.
एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन दिवंगत आरक्षी अनिरुद्ध प्रसाद की पत्नी को दिया है. यह रकम कुल मिलाकर करीब 25 लाख 54 हजार 188 रुपये की है. परिजनों को यह रकम आर्थिक सहायता के रूप में सौंपी गई है.