उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में भीषण अग्निकांड, 25 मकान जलकर राख

बहराइच के कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के मजरा टपरा गांव में अचानक आग लगने से 25 घर जलकर राख हो गए. आग बुझाने की कोशिश में एक युवक भी घायल हो गया है. प्रशासन ने अग्निकांड पीड़ितों के लिए भोजन और कंबल की व्यवस्था की है. वहीं एडीएम ने सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.

Bahraich news
घरों में रखे जेवर, रुपये, कपड़े और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है.

By

Published : Nov 4, 2020, 6:03 PM IST

बहराइच:कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के एक गांव में बुधवार दोपहर को अचानक आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन से अधिक मकान जलकर राख हो गए. आग बुझाने के प्रयास में एक युवक भी घायल हो गया है. प्रशासन द्वारा अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. अग्निकांड पीड़ितों के लिए भोजन और कंबल भी भेजे गए हैं.

आग बुझाने की कोशिश में एक युवक भी घायल हो गया है.

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौबना के मजरा टपरा गांव में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आग की चपेट में आने से करीब दो दर्जन से अधिक मकान और लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग लगते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मूर्तियां सुबोध कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

जख्मी युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

आग में झुलस कर एक मवेशी की मौत हो गई है, जबकि आग बुझाने के प्रयास में कंधई यादव जख्मी हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय निवासी रवि यादव ने बताया कि आगजनी में करीब 104 मकान जलकर राख हो गए हैं. घरों में रखे जेवर, रुपये, कपड़े और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया है.

प्रशासन ने अग्निकांड पीड़ितों के लिए भोजन और कंबल की व्यवस्था की है.

उपजिलाधिकारी और तहसीलदार ने नुकसान का लिया जायजा
अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे ने बताया कि कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र की नौबना ग्राम पंचायत के मजरा टपरा में अज्ञात कारणों से लगी आग में करीब 25 मकान जलकर राख हो गए हैं. आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है. अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को घटनास्थल का निरीक्षण कर हालात का जायजा लेने के लिए भेजा गया है. तत्काल पीड़ितों को एक-एक कंबल और पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details