बहराइच: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर प्रशासन सजग है. साथ ही जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. परिणाम के रूप में आज तक बहराइच में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.
वहीं जिले में विदेश यात्रा से लौटे 221 लोगों में से 195 लोगों का 28 दिन का होम क्वारंटाइन भी पूरा हो गया है. जो प्रशासन के लिए यह राहत भरी खबर है, जबकि 26 व्यक्तियों को अभी भी होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में एक भी मरीज नहीं है पॉजिटिव
जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के कारण कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. बता दें कि जिले में अब तक 94 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे, जिनमें से 88 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि छह लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.