उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: गेहूं खरीद के लिए 167 केंद्र बनाए गए

यूपी के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान शासन का निर्देश है कि किसान के कृषि कार्य विशेषकर गेहूं की कटाई में उनको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

जिले में 167 गेहूं क्रय केंद्र किए गए स्थापित
जिले में 167 गेहूं क्रय केंद्र किए गए स्थापित

By

Published : Apr 17, 2020, 7:38 AM IST

बहराइच: जनपद में शासन के निर्देश के अनुरूप गेहूं की कटाई मड़ाई के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 167 केंद्र स्थापित किए गए हैं.

शासन की ओर से जिले में एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को केंद्र पर ही भुगतान सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

जिले में 167 गेहूं क्रय केंद्र किए गए स्थापित
जिलाधिकारी शंभु कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. 3 मई तक लॉकडाउन का दूसरा चरण चलना है. इस दौरान शासन का निर्देश है कि किसान के कृषि कार्य विशेषकर गेहूं की कटाई को लेकर उनको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि जिले में 167 गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 15 अप्रैल से 15 जून तक किसानों से गेहूं की खरीद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details