बहराइच: जनपद में शासन के निर्देश के अनुरूप गेहूं की कटाई मड़ाई के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद के लिए 167 केंद्र स्थापित किए गए हैं.
बहराइच: गेहूं खरीद के लिए 167 केंद्र बनाए गए
यूपी के बहराइच जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान शासन का निर्देश है कि किसान के कृषि कार्य विशेषकर गेहूं की कटाई में उनको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
जिले में 167 गेहूं क्रय केंद्र किए गए स्थापित
शासन की ओर से जिले में एक लाख 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों को केंद्र पर ही भुगतान सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.