बहराइच: जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के टेपरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
दो गुटों में हुए संघर्ष में जमकर चले ईंट-पत्थर. ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते की जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद था. बीती रात रास्ते के विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए. दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें महिलाएं और बच्चे घायल हो गए.
ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद शुरू होते ही घटना की सूचना थाना हुजूरपुर पुलिस को दी गई, लेकिन वह कई घंटों तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची. उनका कहना है कि जब घायल किसी तरह से बचकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर अस्पताल भेज दिया.
बहराइच: ठगी कर बैंक खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़
सीओ कैसरगंज जंग बहादुर यादव आरोपों को नकार रहे हैं. उनका कहना है कि थाना हुजूरपुर क्षेत्र के टेपरा गांव में रास्ते की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ है, जिसमें एक पक्ष से 5 लोग और दूसरे पक्ष से 7 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.