उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने युवती को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - youth shot girl on protest against molestation in bagpat

जिले के रमाला थाना क्षेत्र में दबंग युवक ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को गोली मारकर फरार हो गया. घायल अवस्था में युवती को मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवती गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर.

By

Published : May 26, 2019, 3:52 AM IST

बागपत:जिले में दबंगई और मनचलों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रमाला थाना इलाके का है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक दलित लड़की को दबंग युवक ने गोली मार दी. युवक लड़की को काफी दिनों से परेशान कर रहा था, लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

युवती गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला बागपत जिले के थाना रमाला इलाके का है, जहां एक युवक ने दलित परिवार की युवती के साथ छेड़छाड़ की.
  • युवती के विरोध करने पर युवक ने युवती को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
  • युवक पीड़िता को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था.
  • आज भी वह पीड़िता को अकेले पाकर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा, जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो वह गोली मारकर फरार हो गया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया.

आरोपी दबंग परिवार से है और काफी लंबे समय से युवती से छेड़छाड़ का प्रयास कर रहा था. इस घटना को हमने कई बार पुलिस को भी अवगत कराया, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिसको लेकर आज दबंग युवकों ने हमारे साथ इतनी बड़ी घटना की.
-पीड़ित का मां

रणविजय सिंह, एडिशनल एसपी, बागपत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. संभवत: आपसी विवाद भी इसका कारण है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details