बागपत:जिले में दबंगई और मनचलों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रमाला थाना इलाके का है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक दलित लड़की को दबंग युवक ने गोली मार दी. युवक लड़की को काफी दिनों से परेशान कर रहा था, लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला बागपत जिले के थाना रमाला इलाके का है, जहां एक युवक ने दलित परिवार की युवती के साथ छेड़छाड़ की.
- युवती के विरोध करने पर युवक ने युवती को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
- युवक पीड़िता को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था.
- आज भी वह पीड़िता को अकेले पाकर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा, जिसका पीड़िता ने विरोध किया तो वह गोली मारकर फरार हो गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया.