बागपतः बड़ौत में बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्या के आरोपी राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था. वारदात को अंजाम देने बदमाश मौके से फरार हो गये. आशंका जताई जा रही है कि बदले की भावना से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
मृतक पर था हत्या का आरोप
एक साल पहले दाह गांव में बब्बन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में गांव का ही राशिद जेल गया था. तीन महीने पहले ही राशिद जेल से छूटकर बाहर आया. मंगलवार को राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था, तभी बाइक पर दो युवक आए और राशिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी. राशिद को कई गोलियां लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.