उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, बदले की जताई जा रही आशंका - killing in retaliation

बागपत के बड़ौत में बाइक सवार दो बदमाशों ने राशिद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राशिद पर भी गांव के एक व्यक्ति के हत्या का आरोप है. आशंका जाहिर की जा रही है कि बदले की भावना से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है.

bagpat
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 13, 2021, 3:03 PM IST

बागपतः बड़ौत में बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्या के आरोपी राशिद की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था. वारदात को अंजाम देने बदमाश मौके से फरार हो गये. आशंका जताई जा रही है कि बदले की भावना से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

मृतक पर था हत्या का आरोप
एक साल पहले दाह गांव में बब्बन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में गांव का ही राशिद जेल गया था. तीन महीने पहले ही राशिद जेल से छूटकर बाहर आया. मंगलवार को राशिद बिनौली रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ था, तभी बाइक पर दो युवक आए और राशिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी. राशिद को कई गोलियां लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

गांव के ही युवकों पर हत्या का आरोप
वारदात के बारे में सूचना मिलने पर एसपी बागपत अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी का कहना है कि राशिद के परिवार के लोगों ने बब्बन के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

जल्द होगा खुलासा
राशिद की हत्या में 315 बोर के तमंचे का इस्तेमाल किया गया है. चश्मदीद ने पुलिस को बताया बाइक सवार दो युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details