बागपत: बागपत जनपद में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते आए दिन बदमाश एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. थाला बिनोली क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव पड़ोस के ही गांव के जंगलों में गन्ने के खेत से बरामद हुआ है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करने के साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
बागपत: तीन दिन से लापता था युवक, इन हालातों में मिला - man murder in baghpat
यूपी के बागपत जिले के बिनोली क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव पास के गांव स्थित जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस की तफ्तीश में यह बात निकलकर सामने आई है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है.
जानें पूरा मामला...
घटना बिनोली थाना क्षेत्र की है, जहां धनोरा सिल्वर नगर गांव में रहने वाला युवक विक्रांत तीन दिन पहले अपने घर से किसी काम के लिए गया था, लेकिन जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. युवक के न मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई. गुरुवार को सुबह फतेहपुर पुट्ठी गांव में गन्ने के खेत में युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के शरीर पर गोली लगने के निशान थे. सीओ बागपत का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को परिजनों से तहरीर प्राप्त हुई है. घटना की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.