उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में मिला शव - युवकी की गोली मारकर हत्या

बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र में युवक का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के शरीर में गोली लगने के निशान हैं. वहीं आसपास से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक ( फाइल फोटो)
मृतक ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 24, 2021, 10:56 PM IST

बागपतः जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के भागोट गांव का है, जहां जंगल में युवक का गोली लगा हुआ शव मिला है.

खेकड़ा थाना क्षेत्र के भागोट गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के जंगल में एक युवक का गोली लगा हुआ शव मिला. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक गांव के पास ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. मृतक की शिनाख्त फारुख निवासी कस्बा कांधला जिला शामली के रूप में हुई है. फारुख ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था. मृतक के परिजनों ने एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details