बागपत:जिले केदोघट थाने में घुसकर महिलाओं के हंगामा करने का मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस ने एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी में गिरफ्तार किया था. महिलाएं इस युवक को निर्दोष बताते हुए उसे हवालात से छुड़ाने के लिए थाने पहंची थीं.
बागपत: युवक की गिरफ्तारी के विरोध में महिलाओं ने थाने में किया हंगामा - ruckus in police station
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में महिलाओं ने थाने में घुसकर हंगामा किया. महिलाएं पुलिस पर एक युवक को फर्जी मुकद्दमे में फंसाने के आरोप लगा रही थीं. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात की है.
थाने में महिलाओं ने किया हंगामा.
जाने पूरा मामला-
- थाना पुलिस ने सोमवार सुबह दोघट कस्बे से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में अमित नाम के युवक को गिरफ्तार किया था.
- अमित की भाभी प्रीति ने उसे निर्दोष बताते हुए अन्य महिलाओं के साथ थाने में हंगामा किया.
- गुस्साई महिला ने युवक को हवालात से छुड़ाने की कोशिश की.
- विरोध करने पर विजय प्रकाश दरोगा की वर्दी फाड़ दी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की.
महिला ने थाने में घुसकर सरकार काम मे बाधा डालने की कोशिश की थी. महिला के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर दिया था. जिसकी जमानत हो गई है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया है और सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में अगर कोई भी दोषी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
- अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक