उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की दबिश से डरकर महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खाया जहर, हालत गंभीर - Woman ate poison in Baghpat

बागपत जिले में पुलिस की दबिश से डरकर मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में तीनों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जानें पूरा मामला...

ग्रामीण.
ग्रामीण.

By

Published : May 25, 2022, 6:58 AM IST

Updated : May 25, 2022, 7:25 AM IST

बागपत:जनपद में पुलिस की दबिश से डरकर महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में तीनों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है. वहीं, तीनों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल, मामला थाना छपरौली क्षेत्र के बाछोड गांव का है. जहां प्रेम प्रसंग में प्रिंस नाम का युवक पड़ोस की युवती को लेकर फरार हो गया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने सूचना के आधार पर प्रिंस के घर पर दबिश दी. जहां पुलिस की दबिश से घबराकर प्रिंस की मां अनुराधा ने अपनी दो बेटियों के साथ घर में रखा जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. घटना के बाद से पुलिस महकमे और ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल है. आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां तीनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया. एसपी बागपत के मुताबिक तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बाछोड़ गांव के एक व्यक्ति ने थाने पर आकर तहरीर दी कि 3 मई सुबह करीब 3 बजे उनकी लड़की को प्रिंस नाम का लड़का लेकर फरार हो गया. इस संबंध में 3 मई को ही FIR दर्ज कर ली गई. इस बीच विवेचना के दौरान वादी पक्ष ने पुलिस को सूचना दी कि प्रिंस अपने घर पर लड़की के साथ मौजूद है. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रिंस और लड़की की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान प्रिंस की मां अनुराधा और उसकी दो बहनों ने घर में रखे जहरीले पदार्थ को खाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें सीएचसी छपरौली में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बड़ौत और बाद में मेरठ रेफर कर दिया गया. फिलहाल इस संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-मथुरा: बेटे से कहासुनी के बाद मां ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

Last Updated : May 25, 2022, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details