बागपतः एक तरफ जहां पुलिस गोकशी रोकने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपना रही है, वहीं गो-तस्करों में पुलिस का बिलकुल डर नहीं है. ताजा मामला बागपत जिले का है. यहां गोकशी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिंघावली अहीर थाना पुलिस की टीम को ग्राम प्रधान ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर बंधक बना लिया.
घटना की जानकारी देते एएसपी. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पुलिस की टीम अधिकारियों के साथ दोबारा गांव पहुंची. पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने गांव के प्रधान समेत 15 लोगों के खिलाफ नामजद और 80 लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकद्दमा दर्ज किया है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है.
- यहां तिलपनी गांव में थाना पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी.
- एक दारोगा अपनी टीम को लेकर गांव में पहुंचे थे.
- पुलिसकर्मी जब मकान में घुसे तो तो वहां ग्राम प्रधान सैकड़ों ग्रामीणों के साथ आ गया.
- ग्राम प्राधान सनाउल्ला सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को मकान में बंधक बना लिया.
- ग्राम प्रधान सनाउल्ला ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की.
- किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मकान से मौके से भागकर अपनी जान बचाई.
- पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रयास में जुटी है.
इसे भी पढ़ेंः- बागपतः पशुओं के अवैध कारोबार में दो पक्ष भिड़े, छह घायल
तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. ग्राम प्रधान सनाउल्लाह समेत 15 लोगों और 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
-अनिल कुमार सिंह, एएसपी