उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: दुष्कर्म मामले में पांच दिनों में कोर्ट ने सुनायी सजा, शासकीय अधिवक्ता और पुलिस टीम को सरकार करेगी सम्मानित - बागपत जिला न्यायालय

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तीन साल की एक मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में सबसे कम समय में सजा सुनायी गयी. इस मामले से संबंधित शासकीय अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.

etv bharat
यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा सम्मानित.

By

Published : Dec 3, 2019, 11:09 AM IST

बागपत:जिले में तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद जिला न्यायालय ने आरोपी को 5 दिनों में सजा सुनाकर इतिहास रच दिया. इसके बाद अब यूपी सरकार ने इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों और शासकीय अधिवक्ताओं का सम्मान करने का फैसला लिया है. जल्द ही यूपी सरकार शासकीय अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों को नकद 50 हजार रुपये का इनाम और विशेष प्रविष्टि प्रदान करेगी.

यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा सम्मानित.

सम्मानित करेगी सरकार

  • 30 नवंबर को बागपत जिला न्यायालय ने दुष्कर्म मामले में सबसे कम समय में फैसला सुनाकर रिकॉर्ड कायम किया.
  • इसी मामले से संबंधित शासकीय अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.
  • तीन साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने सबसे कम समय पांच दिन में सजा सुनाई थी.

खबर से संबंधित-बागपत कोर्ट ने 5 दिनों में दुष्कर्म के आरोपी को सजा सुनाकर रचा इतिहास

  • इससे पहले औरैया जिला न्यायालय ने 9 दिन में फैसला सुनाकर रिकॉर्ड कायम किया था.
  • इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details