बागपत:बड़ौत कोतवाली के जनता वैदिक इंटर कॉलेज में प्रबंधन व सचल दस्ते ने दो मुन्नभाई छात्रों को परीक्षा देते हुए धर दबोचा. इस कॉलेज में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. आज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली ( सुबह 8 बजे से 11:15) में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में केंद्र पर 572 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.
परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने दो संदिग्ध छात्रों को पकड़ा. तभी सामान्य चेकिंग के लिए जेडी भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. सघन जांच में पता लगा कि दो लड़के किसी अन्य परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे थे. केंद्र व्यवस्थापक डॉ. यशपाल शास्त्री ने इन दोनों मुन्नाभाइयोंं को पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज करा दिया.