उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: भाजपा नेता की हत्या में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के बागपत में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. ये दोनों बदमाश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने इन पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

By

Published : Aug 25, 2020, 2:09 AM IST

बागपत: थाना छपरौली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग में पुलिस पार्टी के एक सिपाही की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंस गई. वहीं पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को भी गोली लग गई. पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. एसपी बागपत ने घटनास्थल का जायजा लिया. दोनों घायल बदमाश भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में शामिल थे.

दरअसल, जनपद में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या कर दी गई थी. थाना छपरौली पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा किया था. इस हत्याकांड के तीन आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी थी. इन बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस को दो बदमाश सागर गोस्वामी और सागर बालियान के जिला छोड़ने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छपरौली क्षेत्र के बछोड़ मार्ग पर बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली सिपाही की बुलेट प्रूफ जैकेट में फंस गई. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 12 बोर और 315 बोर की मस्कट बरामद की है. फिलहाल दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दौरान बागपत के एसपी अभिषेक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details