बागपत:जिले के बड़ौत पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 ट्रैक्टर और एक ट्रॉली को बरामद किया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बदमाश ट्रैक्टर चोरी कर उनके कागजात तैयार करके अच्छी कीमत पर बेचते थे. चोरी के 5 ट्रैक्टरों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराया गया था. एक ट्रैक्टर चांदीनगर थाना क्षेत्र से और बाकी चार ट्रैक्टर बड़ौत और रमाला थाना क्षेत्र से चुराए गए थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार - चोर गैंग का सदस्य अमित
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद की गई है.
ट्रैक्टर चोर गिरफ्तार
सीओ बड़ौत थाना आलोक सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चोर गैंग के अमित के पास से चोरी के 5 ट्रैक्टर और एक ट्रॉली बरामद की गई है. ट्रैक्टर बड़ौत और रमाला थाना से चोरी किए गए थे. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों को कार्रवाई कर जेल भेजा गया. पहले भी यह आरोपी कई चोरियों में जेल जा चुके हैं.