बागपत :यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह गुरुवार को बागपत के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पक्का घाट मंदिर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की. इसके बाद पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी का लाइव संबोधन देखा. इस दौरान परिवहन मंत्री ने रामलला की 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई. कहा कि 500 वर्ष में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लेकिन ऐसा दिन नहीं आया. हम लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं कि ऐसा ऐतिहासिक दिन देखने को मिल रहा है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि गन्ना मूल्य में वृद्धि होने से किसानों की आय दोगुनी होगी. मोदी-योगी सरकार लगातार किसान हित में काम कर रही है .अब सम्मान निधि किसानो के खाते में सीधी पहुंच रही है. विपक्ष के नेताओं द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण ठुकराने पर कहा कि कांग्रेस पहले भी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर का निर्माण हो. उनकी सरकार में रामसेतु तोड़ने जैसे फैसले होते थे जो लोग निमंत्रण ठुकरा रहे हैं, ये उनके लिए दुर्भाग्य की बात है.