बागपतःजिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर पर व्यापारी विनय जिंदल से तमंचे के बल पर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से मारपीट की. हमलावरों के जाने के बाद व्यापारी ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में व्यापारी को गम्भीर हालत में नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, व्याापारी विनय जिंदल बिनोली रोड के रहने वाले है. विनय कुमार की किताबों वाली गली में किताब, कापियां व पाठ्य सामग्री की दुकान है. इसके अलावा बिनोली रोड पर उनकी टाइल्स की भी दुकान है. विनय के परिजनों ने बताया कि नगर का ही रहने वाला एक प्रॉपर्टी डीलर की प्रॉपर्टी बिक्री करवाने में मदद किया करता था. विनय को इसके लिए कमीशन मिल जाया करता था. कुछ समय पहले विनय जिंदल ने प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने का कार्य अलग करना शुरू कर दिया और अपनी टाइल्स की दुकान भी खोल ली. तभी से प्रॉपर्टी डीलर संजय द्वारा विनय से जबरन पैसा उगाही की जाती थी.