उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत: जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजा दिलाने के लिए सपा ने किया प्रदर्शन

यूपी के बागपत में सपा कार्यकर्ताओं ने जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया.

बागपत में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
बागपत में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 19, 2020, 1:44 AM IST

बागपत:बीते दिनों जनपद में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. सपा नेताओं ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में 5 लोगों को जाकर ज्ञापन देने की अनुमति दी है.


बता दें कि थाना चांदीनगर क्षेत्र के चमरावल गांव में 10 सितंबर को जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इलाके के निरोजपुर गांव में भी 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो.

सपा कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया. इसके साथ ही प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में 5 लोगों को जाकर ज्ञापन देने की अनुमति दी है. वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details