उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवबंद में सद्भाव जलसा नहीं, आतंकियों का हुआ सेमिनार: साध्वी प्राची - भगवान कृष्ण की जन्मभूमि

अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देवबंद में सद्भाव जलसा नहीं ये आतंकियों का सेमिनार हुआ है.

etv bharat
वीएचपी नेता साध्वी प्राची

By

Published : May 31, 2022, 5:35 PM IST

बागपत: अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देवबंद में सद्भाव जलसा नहीं ये आतंकियों का सेमिनार हुआ है. उन्होंने कहा कि ओवैशी, तौकीर रजा और मदनी पर सरकार नजर रखे क्योंकि ये देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं. ये देश के अंदर छिपे हुए आतंकवादी हैं.

उन्होंने ज्ञानवापी विवाद पर भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ज्ञानवापी पर हमें पूजा-पाठ का अधिकार मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ताजमहल और कुतुबमीनार की खुदाई करा दो तो मन्दिर ही निकलेंगे. क्योंकि ज्यादातर मन्दिरों को तोड़कर मस्जिदें बनी हैं. यही नहीं उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की भी खुदाई करा दो तो मन्दिर के ही अवशेष मिलेंगे. उन्होंने कहा कि तौकीर रजा, ओवैशी ओर मदनी लोगों को डराना बन्द करो और अपने पूर्वजों से पूछो की बंटवारे के वक्त पाकिस्तान मिला था तो वहां क्यों नहीं चले गए.

बयान जारी करतीं साध्वी प्राची

देवबन्द में मदनी के जलसा करने पर बोली साध्वी प्राची

जो सद्भाव जलसा का नाम दिया वो सद्भाव जलसा नहीं था, वो आतंकियों का सेमिनार कराया गया है. मदनी बोल रहे है जिसको हमारा धर्म स्वीकार नहीं है, वो देश छोड़ दे. तुम्हारा मजहब जुम्मे -जुम्मे आया है. उन्होंने कहा कि मदनी कान खोल कर के सुन लो ओवैशी हो या तौकीर रजा या मदनी सरकार से निवेदन करना चाहती हूं कि इन पर नजर रखी जाए क्योंकि ये हिंदुस्तान के अंदर गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इनकी मनसा कुछ और है. ये हिंदुस्तान के अंदर छुपे हुए आतंकी है. जितनी गतिविधियां क्रिया- कलाप आतंकियों के हो रहे हैं. इन लोगों के संरक्षण से चल रहे हैं. इन पर कड़ी नजर रखी जाए. हिंदुस्तान हमारा है, हिंदुस्तानियों का है. सऊदी अरब के फरमान यहां नहीं चलेगा. ये देश संविधान से चलेगा. शरीयत से हिंदुस्तान नहीं चलेगा.

ज्ञानव्यापी पर कहा -

ज्ञानव्यापी मस्जिद नहीं वो मन्दिर है क्योंकि इनके पुरखे उर्दू चाटते-चाटते चले गये. वहां पर बाबा विश्वनाथ के मंदिर को भव्यता मिले. इसके लिए हर हिंदुस्तानी और हर हिन्दू मांग करता है कि हमें पूजा का अधिकार दिया जाए, क्योंकि वहां पर बहुत सारे चिन्ह हमारे मिले हैं. स्वस्तिक, कमल और शिवलिंग मिले हैं.

इसे भी पढ़ेंःसाध्वी प्राची बोलीं, उर्दू चाटते-चाटते मर गए पर ज्ञानवापी का अर्थ नहीं समझ पाए

ताजमहल और कुतुबमीनार पर कहा-

ज्ञानव्यापी पर हमें पूजा करने का अधिकार मिले. हमे फिर मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि (birth place of lord krishna) मिले. ऑलरेडी 3 मन्दिर हमारे हैं. रही बात कुतुबमीनार में इनसे पूछो ये लोग तो केवल खुदा से डरते थे ना, कहते थे हम केवल खुदा से डरते हैं और ना मोदी से डरते ना योगी से डरते. आज खुदाई से क्यों डर रहे हैं भाई? होने दो पूरे हिदुस्तान के अंदर खुदाई. ताजमहल भी हमारा निकलेगा. कुतुबमीनार भी हमारा निकलेगा और भी कितने मन्दिर हिंदुस्तान के अंदर निकलेंगे एक बार खुदाई होने तो दो.

मस्जिदों पर कहा-

ज्यादातर मस्जिदों को हिंदुस्तान में मन्दिरों को तोड़कर के मस्जिदें बनाई गई हैं और वो मन्दिर ही थे. हिंदुस्तान के अंदर खुदाई करा लो मैं चैलेंज करती हूं यहां तक कि जामा मस्जिद की जरा खुदाई कराओ वहां पर भी मन्दिर ही निकलेगा मन्दिर के अवशेष निकलेंगे.

मीडिया को एक बात इनसे पूछनी चाहिए जब बंटवारा हुआ था तो तुम्हें पाकिस्तान मिला था क्यो नहीं गए. अपने पूर्वजों से पूछो ना उनसे सवाल करो. हिंदुस्तान तो हमारा था हमारा है और हमारा ही रहेगा. हिन्दुस्तनियों को बार -बार धमकी ना दो, कभी तौकीर रजा कभी ओवैशी कभी मदनी आकर के हिन्दुस्तनियों को डराने की कोशिश न करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details