उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - इनामी बदमाश गिरफ्तार बागपत

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसके चलते शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 4, 2020, 10:32 PM IST

बागपत: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसके चलते शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. बदमाश की हालत स्थिर बताई जा रही है.

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश

निरोजपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब स्कूटी सवार बदमाश को रोकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान गौरव निवासी टटीरी के रूप में हुई है. गौरव से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है.

बदमाश के पैर में लगी गोली

जबाबी फायरिंग में गौरव के पैर में गोली लगी है. गौरव को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है. गौरव हत्त्या और अन्य मुकदमों में फरार चल रहा था. इसके चलते गौरव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पुलिस घायल बदमाश से पूछताछ में जुटी है और उससे अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details